Rinku Singh IPL Price महुआखेड़ा मैदान पर तो मैच को लेकर दीवानगी दिखाई दी क्योंकि रिंकू सिंह ने इसी मैदान पर क्रिकेट का ककहरा सीखा। उनकी पारी देखने के लिए बड़ी एलईडी लगाई गई। जादौन क्रिकेट क्लब व अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने एक जमकर मैच का लुुत्फ उठाया। हर कोई रिंकू को बल्ला चलाते हुए देखना चाहता था।