अब एक जुलाई से आगरा में सिटी बस सेवा का दायरा और बढ़ने जा रहा है। रुनकता अछनेरा और पिनाहट के लिए चलेगी सिटी बस। सुबह पांच से रात 11 बजे तक बसों का होगा सिटी बसों का संचालन। स्लैब के हिसाब से 10 से 55 रुपये तक प्रति यात्री का होगा किराया।
Like this:
Like Loading...