ब्यूरो रिपोर्ट-मंजीत शर्मा पीलीभीत
पीलीभीत। क्षेत्र में इंटर कॉलेज खुलवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी संयोजक धर्मेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट ने ज्ञापन पत्र सौंपा था।
भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी संयोजक धर्मेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट ने बरखेड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत भैरों कला या उसके आसपास इंटर कॉलेज बनाने की मांग के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों माननीय जतिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री ,माननीय संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,माननीय स्वामी प्रवक्ता नंद विधायक बरखेड़ा को ज्ञापन दिया था।
जिसमें केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने एवम संजय सिंह गंगवार ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उक्त ज्ञापन 1जुलाई को माध्यमिक शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री को अग्रसारित कर दिया है इंटर कॉलेज ना होने से तमाम गरीब छात्र-छात्राएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते है। इसलिए पंचायत में इंटर कॉलेज का होना नितांत आवश्यक है।।
पढ़ेगा भारत । तभी तो बढ़ेगा भारत।।