आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज सर्किट हाउस में मुख्य सचिव तथा डीजीपी से मुलाकात कर ज्ञापन देने के मामले में उनके साथ झूठ बोले जाने का आरोप लगाते हुए सर्किट हाउस, मेरठ में अपने साथियों के साथ सीढ़ियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.
आजाद अधिकार सेना का प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव और डीजीपी को हाथरस कांड तथा कंकरखेड़ा भूमि घोटाले के मामले में एक ज्ञापन देना चाहता था. इस संबंध में उन्होंने कल ही सभी अधिकारियों को ईमेल से सूचित किया था.
आज अमिताभ ठाकुर और उनके साथियों के सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी यह कहते हुए बगल के विश्राम कक्ष में ले गए कि वे वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं, उनका खड़ा होना अच्छा नहीं लगता, मुख्य सचिव वहीं आकर उनसे मुलाकात करेंगे.
इसी दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी सर्किट हाउस से निकलकर चले गए, जिसे ये लोग धोखे की कार्यवाही बता कर इसके विरोध में सर्किट हाउस की सीढ़ियों पर बैठ गए.
शाम 6.30 बजे सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ वहां आए और उन्होंने उनका ज्ञापन प्राप्त कर उसे मुख्य सचिव को भेजने का आश्वासन दिया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने इस पूरी स्थिति के उत्पन्न होने के लिए सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट किया, जिसके बाद इन लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान देवेंद्र सिंह राणा, यतेंद्र शर्मा, मधुर मिश्र, सुरेश शर्मा, योगेश शर्मा, मंगल सिंह, केशव शर्मा, आरिफ खान आदि मौजूद थे.