थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में वकील के ऊपर हुआ जानलेवा हमला।
एडवोकेट समर को एक युवक की हेल्प करना पड़ा भारी।
(पीड़ित का आरोप ) पीड़ित पूरे मामले की शिकायत करने थाना ठाकुरगंज पहुंचा वहां बैठे विनीत दरोगा ने वकील को गंभीर हालत में देखते हुए मेडिकल करने के बजाए थाने से भगा दिया।
पीड़ित वकील ने खुद अपने साथियों के साथ जाकर अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया।
सूत्रों की माने तो थाना ठाकुरगंज पर वकीलों का लग रहा है जमावड़ा।
विनीत दरोगा की लापरवाही से वकीलों का लग रहा है जमावड़ा।
पूरा मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है