इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है
फ़ैसले में यह तय हुआ है कि हाईकोर्ट के वकील अब जजों को माई लार्ड या योर लॉर्डशिप नहीं कहेंगे।
इसकी जगह सर, योर ऑनर या फिर माननीय कहा जाएगा।
बार एसोसिएशन ने इस बारे में प्रस्ताव भी पारित किया है।
Like this:
Like Loading...