लखनऊ की बेटी ने तीसरी बार किया यूनिवर्सिटी में टॉप।
लखनऊ के ऐडवोकेट अशोक शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को तीसरी बार मिला गोल्ड मेडल।
2021 में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में bba,llb में यूनिवर्सिटी में टॉप किया। 10 के 10 सैमेस्टर में सभी सेमेस्टर में टॉप किया।टॉप करने के बाद माननीय राष्ट्रपति से गोल्ड प्राप्त किया।
2023 में एलएलएम में फिर से यूनिवर्सिटी टॉप किया जिसमे राष्ट्रपति द्वारा मेडल प्राप्त किया।
वही तीसरी बार साइबर लॉ डिप्लोमा में भी टॉप करते हुए शिवानी शुक्ला ने नाम रौशन किया और टॉप की लिस्ट में अपना मुकाम बरकार रखा।
शिवानी शुक्ला ने साइबर लॉ(पीजीडीसीएल)डिप्लोमा में टॉप किया।चीफ जस्टिस अरुण भंसाली,अमर पाल सिंह (v.c), योगेंद्र उपाध्याय शिक्षा मंत्री से गोल्ड मेडल हासिल कर देश में नाम रौशन किया।
बढ़ते साइबर अपराध के दौर में शिवानी ने साइबर लॉ में टॉप कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
शिवानी शुक्ला ने माता, पिता, और अपने टीचर को किया धन्यवाद।