ब्यूरो रिपोर्ट-मंजीत शर्मा
पीलीभीत। आज गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के निर्देशानुसार उनके जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आज अमरिया के क्षेत्रीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अमरिया क्षेत्र के व्यापारी एवं ग्रामीण सम्मिलित हुए। बैठक में अपने मनोनयन के उपरांत प्रथम बार नगर में आये मंत्री जी के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया। । बैठक में अमरिया ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह द्वारा भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कारी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं माननीय जिला प्रतिनिधि जी द्वारा सरकार एवं भाजपा संगठन को मजबूत करने हेतु प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव अब अधिक दूर नहीं है इस बार हमको पिछ्ली बार से भी ज्यादा सीट्स लेकर प्रदेश की सत्ता फिर से महान संत योगी जी के हवाले करनी है, जिस हेतु अभी से हम सभी को लग जाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए संगठन का पन्ना प्रमुख सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता होना चाहिए जो कि एक एक वोट की चिंता करता है। हर कार्यकर्ता की सुनवाई हो लोगों के सभी जायज काम हों ये माननीय मंत्री श्रीमान संजय सिंह जी गंगवार की प्राथमिकता है इसी मन्तव्य को मूर्त रूप देने हेतु उन्होंने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किये हैं जो कि जनता और प्रशासन के मध्य सेतु का कार्य करें और लोगों को सुशासन का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वे हर कार्यकर्ता की समस्या के निवारण का पूर्ण प्रयास करते रहेंगे और मा. संजय सिंह गंगवार के दिशानिर्देश के अनुसार अबसे भेंट करते रहेंगे। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई एवं उनके निराकरण हेतु मौके पर उपस्थित नायाब तहसीलदार अमरिया रमेश चन्द्र जी एवं उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया। बैठक के पश्चात जिला प्रतिनिधि श्री कपिल अग्रवाल जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया का भी निरीक्षण ब्लॉक प्रमुख श्री निशान सिंह जी और केंद्र प्रभारी डॉ अनिकेत गंगवार के साथ किया गया उपस्थित मरीजों एवं सभी कर्मचारियों से वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी की गई, सभी उपलब्ध सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया,एवं क्षेत्रीय लोगों की सुविधा हेतु अस्पताल प्रशासन को और अभिक सुविधा मुहैया करने के लिए निर्देशित किया और सुझाव दिए।। वरिष्ठ भाजपा युवा नेता कौशल गुप्ता के संचालन में हुई इस बैठक में चंद्र प्रकाश गुप्ता,सुरेश गुप्ता,चंद्र प्रकाश शर्मा ,सौरभ गुप्ता, प्रिंस भुल्लर, कुलदीप सिंह ,जोबन सिंह, रजनीश गुप्ता ,गंगाराम मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार ,कैलाश, रवि ,सर्वेश अरोरा, हनी वर्मा ,आशीष गुप्ता, प्रिंस अरोरा इत्यादि अनेको देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।