अयोध्या की रुदौली कोतवाली में हुए हादसे में एक कार ने पिकप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि 10 मजदूर घायल हो गए।
अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह रौजागांव चीनी मिल के पास सीतापुर से मिर्जापुर जा रहे मजदूरों से भरी पिकप को पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 10 घायल हुए हैं।
पांच मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान सीतापुर निवासी यमुना प्रसाद की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य मजदूर के भी मौत होने की जानकारी मिली है। हादसे में घायल पांच मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।