गुलरिहा इलाके में रविवार को कार सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन युवकों का अपहरण कर लिया। गुलरिहा और शाहपुर पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई। करीब छह घंटे बाद शाम सात बजे शाहपुर के मोहनापुर स्थित प्राॅपर्टी डीलर योगेंद्र यादव के घर पर पुलिस ने छापा मारकर अपहृत तीनों युवकाें को मुक्त कराया।
पुलिस ने अपहृत युवकों में से संजीत की मां कमला की तहरीर पर योगेंद्र यादव, देवेंद्र मिश्रा, अजय व ओमप्रकाश के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी योगेंद्र यादव और देवेंद्र मिश्रा को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संजीत की मौसी के लड़के आदित्य ने योगेंद्र यादव से एक व्यक्ति को दो लाख रुपये दिलाए थे। आदित्य को पकड़ने के लिए संजीत को दोस्तों के साथ बंधक बनाया गया था।