Sonebhadra News: दस किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सदर कोतवाली पुलिस ने दस किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकरी नहर पुलिया के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी ली गई तो उनके पास मौजूद झोले में दस किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उनकी पहचान करमा थाना के लोहतलिया निवासी शुभम यादव और सनोज यादव के रूप में हुई। उ
न्होंने तस्करी में शामिल अपने साथी मिर्जापुर के लालगंज निवासी सुनील पटेल के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि वह बाहर से गांजा लाकर जिले व आसपास के क्षेत्रों में बेचते हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
तीसरे फरार साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में हिंदुआरी चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, शंकरलाल आदि शामिल रहे।