सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के घाटी हटा गांव में पति ने पत्नी की सिर कुंचकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है
यह है मामला
पुलिस के अनुसार घाटी हटा गांव निवासी गणेश पटेल ने घर में रखे मुसल और लोढ़ा से पत्नी सरिता देवी (35) की सिर कुंचकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपित पति ने थाने में पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। पति ने किन कारणों से पत्नी की हत्या की, अभी इसका पता नहीं चल सका है।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जुगैल और चोपन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।