दीवार फांदने के बाद आरोपी एक मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकला। पुलिसकर्मी ज्यादा दूर तक उसका पीछा नहीं कर सकें।
जौनपुर के दीवानी न्यायालय परिसर में लॉकअप से पेशी पर जाते समय नगर पालिका जौनपुर के सभासद सपा नेता की 1 फरवरी 2021 को बाला लखंद की हत्या करने का आरोपी जयदीप प्रकाश गायकवाड़ निवासी शोलापुर, पंडरपुर, महाराष्ट्र शुक्रवार को दीवानी न्यायालय लॉकप से करीब 1:45 बजे पेशी पर ले जाए जाते समय लाकर के बगल उत्तरी टूटी दीवार फांदकर फरार हो गया।
पेशी पर ले जाने वाले पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े लेकिन सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल चालक की मोटरसाइकिल पर वह पीछे बैठ गया और फरार हो गया। आरोपी सुनियोजित योजना के तहत पेशी पर जाते समय फरार हुआ।