लखनऊ के प्लासियो मॉल के पास शहीद पथ पर शुक्रवार को हादसे का शिकार हुई स्कूली वैन घिसे टायरों पर दौड़ रही थी। वैन के दो टायर खराब थे। दोनों पर जगह-जगह कट लगे मिले। टायर की रबर घिसकर इतनी पतली हो गई थी कि कट लगते ही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टायर बदलवाने की जिम्मेदारी वैन मालिक माढरमऊ निवासी जितेंद्र कुमार की थी, जो उसने नहीं निभाई। पुलिस ने अब तक वैन मालिक को केस में आरोपी नहीं बनाया है।
वैन मालिक की लापरवाही के सवाल पर एसीपी गोसाईंगंज (प्रशिक्षु आईपीएस) किरन यादव का कहना है कि प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही मिली है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच अभी जारी है। वैन मालिक दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल के पास नहीं मिला सीसीटीवी
पुलिस को घटनास्थल के पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। अब पुलिस घटनास्थल से पहले के रास्ते पर कैमरे देख रही है। कैमरों की मदद से इस बात का पता लगा रही है कि हादसे से पहले वैन की रफ्तार कितनी थी। कहीं ऐसा तो नहीं कि तेज रफ्तार की वजह से वैन अनियंत्रित हो गई हो। इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त वैन का टेक्निकल मुआयना कराया। रिपोर्ट आने पर हादसे की असली वजह पता चल सकेगी। चालक का डीएल भी निरस्त किया जाएगा।
वेंटिलेटर हटा, छात्रा आराध्या की हालत में सुधार
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई कक्षा चार की छात्रा आराध्या की हालत में शनिवार को कुछ सुधार हुआ है। मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी बयान के अनुसार, छात्रा को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उसे अब आईसीयू में भर्ती किया गया है।