श्रावस्ती जिले में राप्ती नदी उफान पर है। उसने कटाव खतरनाक हो गए हैं। नदी के पास बने घरों को अब लोग खुद ही तोड़ रहे हैं। रविवार को डीएम ने वहां का दौरा किया।
इकौना के कुम्हारगढ़ी के मजरा टेंडवा में विगत तीन दिनों से राप्ती नदी कटान कर रही है। अब तक बारह मकान नदी की कटान की भेंट चढ़ चुके हैं। राप्ती और घरों को अपनी आगोश में लेने के लिए कटान करते हुए आगे बढ़ रही है। दहशत में आए ग्रामीण स्वयं अपने हाथ अपना आशियाना तोड़ रहे है। जानकारी के बाद डीएम ने एसडीएम व स्थानीय विधायक के साथ गांव पहुंच कर जायजा लिया।
राप्ती नदी का जलस्तर रविवार दूसरे दिन भी जमुनहा के राप्ती बैराज पर 127.50 सेंटीमीटर पर स्थिर है। ऐसे में नदी की धाराएं इकौना तहसील व विकास क्षेत्र के टेंडवा गांव में तेजी से कटान कर रही है। जिसकी चपेट में आने से रामनोहर पुत्र छांगुर, रामगोपाल व राममूरत पुत्रगण साधू, बबलू पुत्र राधिका, विनय पुत्र रामगोपाल सहित कई अन्य लोगों के घर कट कर नदी में विलीन हो चुके हैं।
मौके पर पहुंचे विधायक
रविवार को मौके पर स्थानीय विधायक पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव में जिन ग्रामीणों का मकान कटा है। उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें तहसीलदार से कह कर भूमि मुहैया कराई जाएगी। पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर मुआवजा (क्षतिपूर्ति) दिलाने के साथ ही प्रभावित परिवारों को राशन सहित सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं गांव को कटान से बचाने के लिए बाढ़ खंड को तत्काल अस्थायी प्रबंध करने को कहा गया है। – रामफेरन पांडेय श्रावस्ती विधायक
मिलेगी सहायता राशि-डीएम
कटान से प्रभावितों को लगातार सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है। शेष लोगो को अगले चौबीस घंटों में सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। पूर्व में तीन लोगों का मकान कट गया था जिनको एक लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता राशि दी जा चुकी है। शेष प्रभावितों को जल्द ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी। -डीएम, अजय कुमार द्विवेदी