वाराणसी जिले में बिजली निगम के पोल की गुणवत्ता की शिकायत को लेकर थर्ड पार्टी से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की बैठक में उठा।
सर्किट हाउस में शनिवार को समिति के सभापति व सदस्यों ने कार्यदाई संस्थाओं की ओर से कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। इसमें बिजली निगम की समीक्षा के दौरान पोल और उपकरणों की गुणवत्ता की शिकायत पर थर्ड पार्टी से जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अनुपस्थित अभियंताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
समिति की अध्यक्ष सरिता भदौरिया, सदस्य डॉ. अवधेश सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह ने जल निगम ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा करते हुए सभी परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 475 ग्राम पंचायतों को संतृप्त किया जा चुका है। समिति ने कहा कि जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाए जाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने की शिकायतें हैं।