गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में सोमवार को सुनवाई नहीं हो पाई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर रहने के कारण अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तिथि नियत की गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को परिवाद दायर किया था। उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बंगलुरू में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई।
20 फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत कराई थी और 26 जुलाई को उनका बयान दर्ज किया गया था। सोमवार को मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई टल गई। अगली तिथि 23 अगस्त नियत की गई है