श्री लोधेश्वर महादेवा तीर्थ में मंदिर के सरोवर में स्नान करते समय एक युवक डूबने लगा तो पीएसी जवान ने कूद कर जान बचाई। इस दौरान सरोवर के क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
श्री लोधेश्वर महादेवा तीर्थ में मंदिर के पास स्थित सरोवर में रविवार रात को नहाते समय डूब रहे एक श्रद्धालु की जान पीएसी जवान ने बचा ली। गोंडा जिले के मौजलतीपुर धोकल थाना करनैलगंज निवासी युवक शिवपाल यादव (30) सावन के चौथे सोमवार पर महादेव में जलाभिषेक करने के लिए अपने दोस्तों के साथ रविवार की शाम ही आ गया था।
रात में वह दोस्तों के साथ लोधेश्वर महादेवा मंदिर के निकट स्थित सरोवर में स्नान कर रहा था। इस दौरान वह गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख पीएससी के जवानों की निगाह पड़ी तो वे तालाब में कूद गये। जवान ने ट्यूब के सहारे युवक की जान बचा ली।
रामनगर के कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि सरोवर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि स्नान के वक्त श्रद्धालुओं को असुविधा या जोखिम न हो सके।