इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में प्रधानी उपचुनाव की रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग का आरोप लगा है।
सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात प्रधानी का उपचुनाव लड़ने वाले दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे ने फायरिंग की। हालांकि फायरिंग का कोई साक्ष्य दूसरा पक्ष नहीं दे सका। कुछ लोग वीडियो में डंडा लेकर गाली गलौज करते नजर आये। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना इमलिया सुल्तानपुर के हाजीपुर निवासी एजाज खां ने बताया कि रविवार को वह अपने घर के सामने दुकान पर खड़ा था तभी एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से काजी कमालपुर की तरफ से आया। उनके पास रुककर कहासुनी करने लगा और गाली देने लगा। गाली देने से मना किया तो जाते जाते बोला कि अभी वापस आ रहा हूं।