जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाना है तो अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें। साथ ही आवेदन के समय रेवन्यू के अनुसार ही पता अपलोड कराएं। आधार कार्ड में अगर पता रेवन्यू के अनुसार नहीं है तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। हर महीने जिले में 1000 से ज्यादा आवेदन निरस्त हो रहे हैं।
जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाना है तो अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें। साथ ही आवेदन के समय रेवन्यू के अनुसार ही पता अपलोड कराएं। आधार कार्ड में अगर पता रेवन्यू के अनुसार नहीं है तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। हर महीने जिले में 1000 से ज्यादा आवेदन निरस्त हो रहे हैं।
दोबारा आवेदन करने पर पूरी प्रक्रिया फिर से अपनानी होगी। सबसे ज्यादा परेशान विद्यार्थी हैं, आवेदन निरस्त होने के चलते उनका प्रमाण पत्र लटक जा रहा है और आधार कार्ड पर पता सही कराने के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है। हालांकि, फौरी राहत देते हुए प्रशासन ने आधार नंबर के साथ कोई भी ऐसा आईडी लगाने की छूट दी है जो रेवन्यू अभिलेखों के मुताबिक हो।
आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने में धोखाधड़ी रोकने के लिए शासन ने फरवरी 2024 से ही इन प्रमाणपत्रों के आवेदन ऑनलाइन करते समय आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। बहुत सारे लोग इस नियम से अनभिज्ञ हैं और साइबर कैफे या खुद से आवेदन करने में आधार से बिना लिंक वाला मोबाइल नंबर दर्ज करा दे रहे हैं।