मानसून इस सप्ताह भी मेहरबान बना रहेगा। राजस्थान के ऊपर बन रहे चक्रवाती परिसंचरण की लाइन पूर्व में बांग्लादेश तक जा रही है। इसका असर हिमालयी क्षेत्र में दिखाई देगा। इसके चलते 17 तारीख तक पूर्वी यूपी में भी बारिश व तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग की तरफ से 11 से 17 अगस्त के लिए जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, उसके अनुसार 12 व 13 अगस्त को गोरखपुर और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे। कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या तेज हवाएं चल सकती हैं। 14 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होगी। 15 अगस्त को भी मौसम खुशगवार रहेगा और दिन में हल्की बारिश या तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है।
16 तारीख से मौसम में बदलाव दिखेगा और धूप-छांव के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। बादल छाए रहने और बारिश व हवा चलने की वजह से औसत तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है। पूरे सप्ताह दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा, वहीं रात का तापमान भी 25 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
हिमालय में बारिश के चलते बढ़ेगा नदियों का जलस्तर
मौसम की यह मेहरबानी हिमालय और उसके आसपास के क्षेत्रों में अधिक होगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल से गुजरने वाली सरयू, राप्ती, गंडक समेत सभी नदियों का उद्गम स्थल नेपाल में है। वहां अगर बारिश अधिक होती है तो नदियों का जलस्तर बढ़ेगा। हालांकि अभी राहत की बात यह है कि सरयू को छोड़कर अन्य सभी नदियों का जलस्तर काफी नीचे है। लेकिन अगर नेपाल में तेज बारिश हुई तो इसका असर नदियों के जलस्तर पर भी पड़ सकता है।