गोरखपुर मेंअस्पतालों में व्याप्त अनियमितता और बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में तमाम अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं।
कई अस्पताल बेसमेंट में भी चल रहे हैं। ऐसे अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर मरीजों से जांच और इलाज के नाम पर मनमानी रुपये वसूलते हैं। आरोप लगाया कि आए दिन झोलाछाप चिकिस्कों और अस्पतालों की वजह से निर्दोश और सीधे-साधे लोगों की मौत हो जा रही है।
परिजन की कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, हल्ला हंगामा भी करते हैं। कुछ दिनों तक ऐसे अस्पतालों पर सांकेतिक कार्रवाई दिखती है, लेकिन फिर से अस्पताल में मरीजों के खरीद बिक्री का धंधा चलने लगा है। इस पर शासन स्तर से जबतक ठोस और सख्त कार्रवाई नहीं होगी, ये बंद होता नहीं प्रतीत हो रहा है।