धनघटा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने युवक पर 10 वर्षों से शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
22 वर्षीय युवती का आरोप है कि 10 वर्ष पहले गांव निवासी युवक उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। आश्वासन दिया कि उससे शादी करेगा। 10 वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा। आरोप है कि जब उससे शादी के लिए दबाव बनाया तो वह शादी करने से इन्कार करते हुए शरीर पर तेजाब फेंक कर जान मारने की धमकी दे रहा है।
युवती ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थनापत्र मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।