रामगढ़ताल के सामने इंदिरानगर कॉलोनी के पीछे बने मकान को ध्वस्त करने सोमवार को जीडीए की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची, लेकिन परिजनों के अड़ जाने पर घंटों नोकझोंक होता रही।
अंत में जीडीए की टीम ने दो दिन में मकान खाली करने की चेतावनी दी। इसके बाद परिजन मकान से सामान निकालना शुरू कर दिए।
गीता देवी पत्नी दयानंद चौधरी ने इंदिरानगर, बिलंदपुर में दो मंजिला मकान बनवा रखा है।
जीडीए का दावा है कि भवन प्राधिकरण के भूमि पर बनवाया गया है। इसे लेकर लंबे समय से वाद चल रहा है। प्राधिकरण से वाद खारिज होने के बाद गीता देवी शासन स्तर पर अपील कीं। वहां से वाद की सुनवाई कर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
जीडीए उपाध्यक्ष ने दोबारा सुनवाई करने के साथ 19 जून 2024 को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया। निर्देश के अनुपालन में करीब दो माह बाद जीडीए की टीम सोमवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण करने पहुंची।
इन्दिरा नगर में मकान तोड़ने पंहुचे जीडीए की टीम के साथ मजदूर
रामगढ़ताल रोड से निर्माणाधीन ताज होटल के रास्ते जीडीए की टीम बुलडोजर लेकर मकान के पास पहुंची। इससे पूर्व ही परिवार के लोग बाहर आकर आगे बढ़ने से रोक दिए। वह मकान को खाली करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत मांगने लगे। करीब चार घंटे की जद्दोजहद के बाद दो दिन में मकान खाली करने पर वह राजी हुए।
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि मकान खाली करने के लिए दो दिन की मोहलत दी गई है। उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी