गोरखपुर के भू-माफिया कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति पर एम्स थाने में जालसाजी का एक और केस शनिवार को दर्ज किया गया है। बिहार सिवान जिले के संतोष पंडित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
सिवान जिले के ग्राम सन्थु निवासी संतोष पंडित ने तहरीर में लिखा है कि उसकी पत्नी शिवराजी देवी ने वर्ष 2014 में कमलेश यादव व दीनानाथ प्रजापति से रूद्रापुर कुसम्ही बाजार स्थित एक जमीन जिसकी कीमत 93.7 लाख रुपये देकर बैनामा करवाई थी। रूद्रापुर निवासी पृथ्वीनाथ ने बैनामा किया था। अब पता चला है कि जमीन सरदार मजीठिया के ट्रस्ट की है, जो पहले से सीलिंग घोषित
आरोप है कि कमलेश और दीनानाथ ने मिलकर उसकी पत्नी के साथ ठगी कर रुपये ऐंठ लिए। संतोष ने नौ अगस्त को एम्स थाने में तहरीर दी थी, जिसकी जांच पड़ताल कर पुलिस ने कमलेश और दीनानाथ पर जालसाजी का केस दर्ज किया है। वर्तमान में कमलेश यादव जेल में बंद है, वहीं दीनानाथ जमानत पर बाहर है। जिसकी तलाश एक बार फिर पुलिस ने शुरू कर दी है।
इस संबंध में सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि दानों आरोपियों पर एक और जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। अभी इनके खिलाफ आई और शिकायतों की भी जांच चल रही है