Azamgarh News: चोरी की घटना के बाद मौके पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस पहुंच गई। पड़ताल करने के बाद चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, सीआरपीफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया है।
आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में चोरों ने खाली मकान का फायदा उठाते हुए हजारों की नकदी समेत लाखों का जेवर चुरा लिया। पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में घटना के संबंध में तहरीर दी है। घटना से बाजारवासियों में दहशत का माहौल है।
अंबारी निवासी बजरंगबली पांडेय सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त होकर घर पर ही रहते हैं। बीती रात गर्मी अधिक होने के कारण पूरा परिवार छत पर सो रहा था। रात में चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे
इस दौरान चोर बजरंबली पांडेय की बहू का 22 थान सोने का जेवर और 8 थान चांदी का जेवर उठा ले गए। सुबह उठने पर दरवाजे का ताला टूटा देखकर पूरे परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर जाने पर उनके होश ही उड़ गए। घर में रखा बक्सा, आलमारी और अटैची का ताला टूटा हुआ मिला। सामान पूरे कमरे में फैला हुआ था।
पीड़ित बजरंगबली पांडेय ने अंबारी पुलिस चौकी और फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। घटना की जानकारी होने पर अंबारी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।