रामगढ़ताल में पर्यटक 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी के हाथों लोकार्पित ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं। अब उन्हें जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिलने जा रहा है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था। अब यह बनकर तैयार हो चुका है। इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है। कुल 9600 वर्ग फुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 आगंतुक बैठ सकते हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुंबई के मरीन ड्राइव सरीखी पहचान अर्जित कर चुका रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। यहां आने वाले पर्यटकों को जल्द ही क्रूज के बाद ‘द फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलने जा रही है।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो चुका है। एनओसी संबंधी सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण कराया जाएगा। लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होग
दशकों तक उपेक्षित और गंदगी के पर्याय बने रहे रामगढ़ताल का योगी सरकार ने कायाकल्प करा दिया है। आज इसकी गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे खूबसूरत व दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में हो रही है। यह ताल सैलानियों का मनभावन है तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम भी।