- बेखौफ हमलावरों ने रामलीला मैदान के पास भीड़भाड़ इलाके में युवक पर किया चैन, और ईट से जानलेवा हमला।
रात्रि करीब 8 बजे फैज नामक युवक कुम्हारन टोला निवासी पर नूर आलम ने अपने 4,से 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर अचानक जानलेवा हमला कर दिया,
सूत्रों के मुताबिक नूर आलम अपराधी प्रवर्ति का युवक है, जो अक्सर आये दिन मारपीट और दबंगई के लिए क्षेत्र में मशहूर भी है।
आज शाम जब फैज जब अपने घर वापस काम से लौट रहा था तभी रास्ते मे घात लगाए नूर आलम ने अचानक फ़ैज़ पर चैन, और ईट से जानलेवा हमला कर दिया ,जिसके चलते फ़ैज़ को काफी चोट आई है।
घायल फ़ैज़ को इंस्पेक्टर मदेयगंज ने मेडिकल के पश्चात नामजद अभियुकत के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया ,और वही नूर आलम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया ।
लेकिन देर रात तक पुलिस ,नूर आलम की तलाश में काफी मशक्कत करती रही लेकिन अभी तक नूर आलम पुलिस के हत्थे न चढ़ा।