सिंदुरिया। सिंदुरिया थाने की पुलिस ने अपर जनपद न्यायाधीश द्वितीय के आदेश पर सिंदुरिया के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों के विरुद्ध मारपीट तथा एससीएसटी के तहत केस दर्ज किया है।
नंदाभार निवासी रामधारी ने अपर जनपद न्यायाधीश के कोर्ट में वाद दाखिल कर बताया था कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिंदुरिया में है। बैंक द्वारा निर्गत पासबुक सिंदुरिया बाजार में कहीं खो गया। इसकी सूचना पुलिस इकाई राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ को पोर्टल पर दर्ज करा दिया। उसकी प्रति अपने पास सुरक्षित रख ली। पासबुक खोने की सूचना की प्रतिलिपि लेकर भारत स्टेट बैंक शाखा सिंदुरिया पर गया और नया पासबुक बनाने के लिए प्रबंधक और कर्मचारी से कहा, जिस पर नाराज होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी।
बैंक पर तैनात गार्ड से कहकर धक्का देकर भगा दिए। धमकी दी कि यदि दोबारा बैंक पर पासबुक बनवाने आए तो तुम्हें जान से मार दूंगा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने शाखा प्रबंधक एवं एक अन्य के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी के अंतर्गत केस दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो के खिलाफ मारपीट एवं एससीएसटी के अंतर्गत केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।