ब्रेकिंग प्रतापगढ़
- नावगत एसपी डॉ अनिल कुमार की बड़ी कार्यवाही
चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी को किया निलबित व
थानाध्यक्ष के खिलाफ बैठाई जाँच
रामगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव, सिपाही अजय यादव, मुन्नू सिंह,
राम निवास यादव, मुकेश गुप्ता,हुये निलंबित.
सप्ताह भर पूर्व आसपुर देवसरा के रामगंज बाजार मे धमाके के मामले के एसपी ने की कार्यवाही
आपको बताते चलें नए पुलिस अधीक्षक खामोश होकर चुपचाप जनपद के थानेदारों पर नजर बनाए हुए हैं उनके गुप्तचर थानों के
गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं थाने के बाहर भी भेस बदलकर एसपी के गुप्तचर घूमते रहते हैं और उन तक
फीडबैक पहुंचते रहते हैं किस तरह से जनता के साथ पुलिस व्यवहार करती है और उनकी समस्या को सुनती है औ
उनकी कमियां उनकी लापरवाही का इंतजार कर रहे हैं एसपी जैसे ही कोई कमी या लापरवाही मिलती है
तत्काल प्रभाव से उनके ऊपर गिर सकती है पुलिस अधीक्षक की गज हो सकती है लापरवाह थानेदारों पर बड़ी कार्यवाही