पीपीगंज इलाके के एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर बेटे के साथ मिलकर छात्र को मारने-पीटन का आरोप लगा है। आरोप है कि नौंवी का छात्र स्कूल टीसी लेने गया था। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बेटे के साथ मिलकर उसे इतना मारा कि उसका दांत टूट गया। छात्र के परिजन की तहरीर पर बृहस्पतिवार को पीपीगंज थाने में प्रधानाचार्य रामशब्द और उसके बेटे पर केस दर्ज किया गया है।
पीपीगंज के रामूघाट गांव की रहने वाली माधुरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल में बेटा कक्षा नौ में पढ़ता है। 23 जुलाई को स्कूल में पढ़ते समय बेटे से प्रधानाचार्य के पुत्र से सवाल पूछने को लेकर विवाद हो गया।
बेटे को कक्षा में बच्चों के सामने बेइज्जत किया गया और स्कूल से निकालने की धमकी भी दी गई। 25 जुलाई को बेटा स्कूल में टीसी लेने गया था। आरोप है कि वहां प्रधानाचार्य रामशब्द अपने बेटे और एक अन्य व्यक्ति के साथ मेरे बेटे को पटक कर मारने लगे, जिसमे बेटे का दांत टूट गया।
डेस्क हिलाने पर छात्र को पीटा
उरुवा बाजार निवासी नूरुलहोदा अंसारी का बेटा कस्बे में स्थित सैनिक स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। उनका आरोप है कि स्कूल में डेस्क हिलाने को लेकर साथ में पढ़ने वाले एक छात्र से बेटे का विवाद हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए निकला।
गजपुर के पास छात्र ने बेटे पर बैट से हमला कर घायल कर दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई है। नूरुलहोदा की तहरीर पर बृहस्पतिवार को सिकरीगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।