ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों को घेर लिया। विधायक व ग्रामीणों से वार्ता कर माक पोल कराया गया जिसमें पर्ची सही निकली। इस मामले में पीठासीन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने पुलिस तहरीर देकर आरोप लगाया कि गलत सूचना देकर मतदान प्रक्रिया में बाधा डाली गई। एसओ निहार नंदन सिंह ने बताया कि चूंकि यह घटना मतदान के अंतिम समय में हुई इसलिए मतदान प्रभावित नहीं हुआ।