गोरखपुर। उत्तर प्रदेश हज कमेटी के निर्देश पर रविवार को हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए मुस्लिम मुसाफिर खाना में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। खादिमुल हुज्जाज कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में यात्रियों को हज के दौरान मक्का और मदीना में अदा किए जाने वाले अरकान के बारे में जानकारी दी गई। अल्हाज फरीदुद्दीन सिद्दीकी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरआन पाक से हुआ। हाफिज हुजैफा ने तिलावत की और मुहम्मद इरफानुल्लाह ने उसका मायने बताया। नात हाफिज मुहम्मद शफी ने पढ़ी।
इसके बाद अल्हाज इरशाद अहमद ने हज के अरकान से वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया। आजमीन के बेहतरीन ट्रेनर मुफ्ती वहीदुल्लाह बहराइची ने कुरआन व हदीस की रोशनी में मक्का और मदीना व हरमैन-शरीफैन के जरूरी अहकाम व अरकान से अवगत कराते हुए आपने हज के सफर से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य जनाब इफ्तिखार हुसैन ने उत्तर प्रदेश हज कमेटी की तरफ से दिए गए निर्देशों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कमेटी की ओर से हर जरूरी सुविधा मुहैया कराएंगे। इसके पश्चात खादिमुल हुज्जाज कमेटी ने लंच देकर हाजियों की खिदमत की।
दोपहर बाद पूर्व संभागीय परिवहन अधिकारी हाजी मुआशरुल्लाह ने मदीना और दूसरे मुकद्दस मुकाम पर विस्तार से रोशनी डाली। मोहतरमा फरहत हबीब, हाजी दानिश अली और मौलाना अतहर सिद्दीकी के साथ इंजीनियर मसूद खान, हाजी नदीम सिद्दीकी, हाजी फरीद खान, हाजी सोहराब खान, मो. इमरानुल्लाह, फुरकानउल्लह, मो. यासिर, समीर खान, मो. अब्दुल्लाह करीम व मुहम्मद हस्सान ने हाजियों की बढ़-चढ़कर खिदमत की। सोमवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन के साथ ही हज पर जाने वाले यात्रियों को टीका भी लगाया जाएगा।