Varanasi News: वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय में सीटें फुल हो गईं हैं। यहां दाखिले का ज्यादा दबाव है। इसके पीछे पढ़ाई का स्तर और अनुशासन प्रमुख वजह मानी जा रही है।
काशी विद्यापीठ ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय महेशपुर की सीटें फुल हो गई हैं। सत्र 2024-25 के लिए अब तक 412 छात्र-छात्राओं के दाखिले हुए हैं। मानक के अनुसार, स्कूल में आठ ही सीटें बची हैं। दाखिले का दबाव ज्यादा है, इसलिए स्कूल परिसर में एडमिशन क्लोज्ड का बोर्ड लगवा दिया गया है
कंपोजिट विद्यालय महेशपुर में पिछले दो-तीन वर्षों से छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके पीछे पढ़ाई का स्तर, अनुशासन, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और अभिभावकों के साथ शिक्षकों के संवाद को प्रमुख वजह माना जा रहा है।
पिछले वर्ष विद्यालय में बच्चों की संख्या 390 के आसपास थी। विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को सुबह की प्रार्थना में जरूर शामिल होने का निर्देश है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाता है।
अध्यापक समय पर कक्षाएं लेते हैं और प्रधानाध्यापक के स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग की जाती है। बच्चों की क्लास और होमवर्क के संबंध में अभिभावकों से समय-समय पर संवाद किया जाता है।