जुलाई माह के जन शिकायतों के निस्तारण में वाराणसी जोन पुलिस को पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही जोन के छह जिलों ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जनता की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में वाराणसी एडीजी जोन को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। शासन के जुलाई माह के मूल्यांकन रिपोर्ट में वाराणसी जोन अव्वल आया।
एडीजी जोन पियूष मोर्डिया के अनुसार आईजीआरएस में जोन के छह जिलों में चंदौली, मिर्जापुर जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सोनभद्र भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एक परिक्षेत्र व तीन जनपदों के निस्तारण का स्तर संतोषजनक न होने के कारण मूल्यांकन रिपोर्ट में उनकी रैकिंग प्रभावित हुई है, जिन्हे भविष्य में और सावधानी व समयबद्ध रुप से ध्यान देकर शासन के मंशा के अनुरुप शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है।