काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोहरा मऊ गांव में दो दुकानों में हुई चोरी।
काकोरी पुलिस की ग्रस्त की खुली पोल ।
दारू की दुकान और चोकर की दुकान में हुई चोरी
दारू के विक्रेता विनोद जायसवाल ने बताया कि लगभग एक पेटी दारू और लगभग ₹2000 लेकर चोर हुए रफू चक्कर ।
वही चोकर की दुकान मलिक राम सहाय ने बताया कि लगभग 80000 रुपए गल्ले से लेकर भाग निकले चोर।
चोकर की दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे में वारदात हुई कैद।
चोर ने लोहे की राड से सटर उठाकर घुसा कैमरे के तार काट कर चोरी कर हुआ फरार पास के खेत में करबी में डाला गल्ला।