भारत की धार्मिक राजधानी काशी मंदिरों की नगरी भी कही जाती है। इस नगरी का भगवान शिव से काफी जुड़ाव रहा है। जगह-जगह स्थापित शिवलिंग की खास कहानियां और मान्यताएं भी हैं। इन्हीं में से एक है अगस्त्येश्वर महादेव का मंदिर। आइए जानते हैं इस मंदिर की पौराणिक और आध्यात्मिक कहानी…
अर्थात् महान पापों के समूह को दूर करने वाला अगस्त तीर्थ है। एक उत्कृष्ट व्यक्ति जो वहां पवित्र स्नान करता है, भगवान अगस्त्येश्वर के दर्शन करता है, अगस्त कुंड में पितामहों का तर्पण करता है और महर्षि अगस्त के साथ माता लोपामुद्रा को नमन करता है, वह सभी पापों और सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है। वह अपने पूर्वजों के साथ शिवलोक जाएगा।
गोदौलिया के निकट अगस्तकुंड मोहल्ले में अगस्त्येश्वर महादेव का मंदिर और अगस्त्य तीर्थ है। अगस्त्य ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और अगस्त्येश्वर महादेव के रूप में वहीं विराजमान हो गए। अगस्त्य ऋषि का वर्णन काशीखंड में भी मिलता है।
अगस्त्य ऋषि ने भगवान कार्तिक से काशी खंड की कथा का श्रवण किया था। अगस्त्य कुंड पर सभी जानवर और पशु-पक्षी एक साथ पानी पीते थे। ये देखकर देवता भी चकित हो गए। जब विंध्य पर्वत बढ़ने लगा तो देवताओं ने अगस्त्य ऋषि से प्रार्थना की।