लखनऊ। सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित 32वीं वाहिनी पीएसी परिसर में मंगलवार को हमारी भूमि हमारा भविष्य की थीम पर वन महोत्सव (वृक्षारोपण) पखवाड़ा के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 32वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस विक्रांत वीर के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सेनानायक विक्रांत वीर ने खुद वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएसी परिसर में फलदार, औषधीय व छायादार पेड़ों के अलावा फूलों के भी पौधे रोपित किए गए। साथ ही एक-एक पौधा लगाने, पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन बनाए रहने को लेकर आम जनता को जागृत करने व रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल-संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर उप सेनानायक अरुण कुमार सिंह, सहायक सेनानायक अभय नाथ मिश्रा, शिविर पाल सुनील कुमार और सूबेदार सैन्य सहायक संजय कुमार सिंह सहित पीएसी के तमाम जवान मौजूद रहे।