Lucknow: बिजली संकट पर बवाल, बंथरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो पक्षों में हुआ था विवाद
बिजली सप्लाई को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
लखनऊ के बंथरा गांव में बिजली सप्लाई को लेकर रविवार रात दो पक्षों में बवाल हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल पूरे परिवार पर हमला कर दिया। बीस साल के युवक को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बंथरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव निवासी बब्बन पांडेय प्रॉपर्टी का काम करते हैं। इलाके में उसका कांप्लेक्स भी है। गांव में पिछले तीन दिन से बिजली संकट बना हुआ था।
रविवार रात करीब दस बजे एक तरफ की सप्लाई शुरू हो गई थी जबकि बब्बन के इलाके में नहीं शुरू हो सकी थी। बिजली कर्मी काम कर रहे थे। तभी बब्बन का 20 वर्षीय बेटा ऋतिक पांडेय एक दो लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। यहां पर गांव के रिशु सिंह व अन्य लोग मौजूद थे। बिजली सप्लाई शुरू करने को लेकर इन दोनों के बीच विवाद व मारपीट हो गई। ऋतिक वापस घर आ गए। कुछ देर बाद रिशु और उनके परिवार वाले तमाम लोगों के साथ बब्बन के घर पहुंच गए। आरोप है कि सभी ने मिलकर पूरे परिवार को पीटा जिसमें सबसे ज्यादा ऋतिक को मारा साथ में बब्बन व उनके दूसरे बेटे अभिषेक को भी चोटें आईं। सभी को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, उनके नौकर ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने सुबह आने को बोला
दूसरी तरफ बिजली विभाग की तरफ से ऋतिक के खिलाफ तहरीर दी गई। इस पर पुलिस उनके घर दबिश देने लगी। कुछ देर बाद अस्पताल से ऋतिक को घर ले जाया गया लेकिन, तड़के उसकी फिर तबीयत बिगड़ी। उसको लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रात को कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि तहरीर मिलने की बात से ही इनकार करने लगी। डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसीपी कृष्णानगर को सौंपी गई है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।