मुकदमा दर्ज कर पुलिस तफ्तीश करने में लगी हुयी है
सरोजनीनगर कोतवाली क्षेत्र की घटना
लखनऊ। सरोजनीनगर कोतवाली इलाके में स्थित शमा विहार कॉलोनी, बाग नंबर-3 निवासी विवाहिता सबीहा खान ने दिल्ली के मेहरौली स्थित रिद्धि अपार्टमेंट, वार्ड नंबर 1 निवासी अपने पति मो. रईस, ससुर मो. हलीम, देवर मो. इदरीश हाशमी, ननद सलेहा व रशीदा और ननदोई शैजी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के साथ ही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने के अलावा दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सबीहा खान के मुताबिक उसकी शादी मो. रईस के साथ वर्ष 2010 में हुई थी। लेकिन आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके 2 वर्ष बाद भी पुत्र न होने और दहेज कम लाने का ताना देना शुरू कर दिया। आरोप है कि सभी उसे आए दिन गाली गलौज और मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने साजिश के तहत उसके पति को शादी के बाद सऊदी अरब भेज दिया। इसके बाद पीड़िता ने वर्ष 2018 में एक बेटे को जन्म दिया, जो मानसिक दिव्यांग होने की वजह से कम सुनता है। आरोप है कि इसके बाद ससुराल वाले उसके पति को फोन पर भड़काते रहते। जिससे वह पीड़िता को प्रताड़ित करता रहता। सबीहा का कहना है कि 29 और 30 मई-24 को उसके पति ने उसे डंडों और लात घूसों से बुरी तरह मारा पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही पीड़िता और उसके बेटे को घर से धक्का देकर निकाल दिया। बाद में पीड़िता ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी। इसके बाद मायके वाले 3 जून को उसे अपने घर ले आए। तब से वह मायके में ही रह रही है। फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
अन्य खबरें
Previous Articleजी एन एम एडमिशन अपडेट
अन्य खबरें
Add A Comment
© Upnews24x7 All Rights Reserved | Designed & Developed by Aimsoftnet