गोरखपुर के कैंपियरगंज स्थित सोनौली हाईवे पर रामचौरा में स्थित मोतीमहल होटल को एसडीएम कैंपियरगंज ने शुक्रवार को सील कर दिया। फायर विभाग की एनओसी व सराय एक्ट में पंजीकरण न होने पर यह कार्रवाई हुई है। ब्लू स्टार होटल में हुई जांच के संबंध में अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
इस कार्रवाई के बाद से हाईवे पर होटल चलाने वालों में हड़कंप मच गया है। वहीं, छापा के दौरान होटल में कई जोड़े भी मिले थे, इसे लेकर भी शुक्रवार को क्षेत्र में चर्चा होती रही। एसडीएम रोहित मौर्य ने बृहस्पतिवार की शाम चार बजे फायर, फूड, राजस्व, विद्युत सुरक्षा निदेशालय की टीम के साथ होटल मोतीमहल में छापा मारा था।
विज्ञापन जांच में पता चला कि रामचौरा गांव की प्रधान बिंदु यादव के पति दिलीप यादव इस होटल का संचालन करते हैं। यह हाेटल सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है। विद्युत सुरक्षा निदेशालय, फायर विभाग से भी एनओसी नहीं ली गई है।
होटल के कमरों की तलाशी लेने पर उसमें 10 लोग मिले जिसमें से सिर्फ दो का विवरण रजिस्टर में दर्ज था। किचन से जांच के लिए सैंपल लेने के बाद टीम हाईवे पर स्थित अन्नू चौरसिया के होटल ब्लू स्टार पहुंची। जांच करने पर पता चला कि यह होटल भी सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है।
संचालक के पास फायर व विद्युत सुरक्षा निदेशालय का एनओसी भी नहीं है। फूड विभाग की टीम ने यहां भी खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया।
सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि फायर विभाग की रिपोर्ट पर सराय एक्ट में पंजीकरण न होने पर एसडीएम ने मोतीमहल होटल को सील कराया है। दूसरे होटल के संबंध में जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।