नहीं थम रही साइबर क्राइम की घटनाएं
मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में लगी
सर्विलांस सेल व साइबर क्राइम सेल की ली जा रही मदद
लखनऊ। राजधानी में साइबर जालसाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों साइबर जालसाज ने सरोजनीनगर में रहने वाले व्यक्ति को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर उसके खाते से करीब ढाई लाख रुपए की रकम ठग ली। बाद में खुद के साथ जालसाजी होने की भनक लगने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम में शिकायत करने के साथ ही सरोजनीनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरोजनीनगर के सेक्टर-ई, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड निवासी आशीष कुमार सिंह के मुताबिक बीती 4 मई को शाम करीब 4:30 बजे उसके व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम के लिए एक मैसेज आया। साथ ही टेलीग्राम की एक आईडी देकर व्हाट्सएप करने वाले ने उस आईडी पर संपर्क करने को कहा। संपर्क करने पर उसने गूगल सर्वे के बारे में बताया और घर से काम कर पैसे अर्जित करने की बात कही। जिस पर आशीष ने उसकी बातों में आकर सर्वे किया तो उसके पैसे भी मिले। आशीष का कहना है कि इसी क्रम में एक प्रीपेड सर्वे भेजा गया और कहा गया कि इसकी कुछ फीस जमा करनी होगी, तभी आगे सर्वे कर पाएंगे। इसमें तीन-चार ऑर्डर की एक श्रृंखला होगी। पहले आर्डर के लिए आशीष ने 1000 रुपये लगाए और उसका रिटर्न भी बताए गए एप में दिखने लगा। इसके बाद हर ऑर्डर पर राशि बढ़ती गई और लालच में आकर आशीष रुपए लगाता गया। आशीष का कहना है पैसे मंगवाने के लिए व्हाट्सएप करने वाले ने अलग-अलग अकाउंट में पैसे मंगवाए। इस तरह चार ऑर्डर के लिए आशीष ने 2,55,000 रुपये अकाउंट में दिए, जिसका रिटर्न बताए गए ऐप में भी दिख रहा था। लेकिन जब आशीष ने वह रकम निकालने की कोशिश की तो बताया गया कि एक और प्रीपेड ऑडर पूरा करना होगा। जिसकी फीस 4,50,000 लगेगी। यह फीस की जानकारी मिलने के बाद आशीष को अपने साथ ठगी होने का संदेह हुआ और उसने कुछ भी करने से मना कर दिया। आशीष का कहना है कि बाद में उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर की। इसके बाद सरोजनीनगर थाने में मामले की तहरीर दी। फिलहाल आशीष की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर व्हाट्सएप नंबर के आधार पर जालसाज का पता लगा रही है।