लखनऊ। सरोजनीनगर में बीते दिनों चोरों ने मंदिर के पास से एक बाइक चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद पीड़ित ने इस मामले में सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा, बाग नंबर-2 में रहने वाली कंचन पांडेय के मुताबिक बदाली खेड़ा में रहने वाला उसका भाई भवानी शंकर पांडेय बीती 30 जून को दोपहर करीब 1 बजे बेहसा स्थित दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करने गया था। इस दौरान भवानी शंकर ने मंदिर के पीछे अपनी बाइक (यूपी 32 एचआर 3830) खड़ी कर दी और मंदिर में दर्शन करने चला गया। वापस लौटने पर बाइक वहां नहीं मिली। इसके बाद उसने आसपास लोगों से जानकारी की, लेकिन बाइक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। फिलहाल इस मामले में सरोजनीनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों का सुराग लगा रही है।