घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ग्रामीण की पूछताछ में उसने कई जानकारियां दीं। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास बीती रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई तेजीबाजार, बदलापुर, बक्शा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने की।
बताया जा रहा है कि उसके ऊपर कुल 12 मुकदमें दर्ज हैं। उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस व खोखा व बाइक बरामद हुई।
तेजीबाजार थाना क्षेत्र में मैनुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास बीती रात डेढ़ बजे चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक पल्सर पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
उन्होंने पुलिस बल के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी तो जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल को पुलिस ने गिरफ्तार करके जिला अस्पताल भर्ती करवाया।
गिरफ्तार बदमाश राहुल यादव निवासी सरौली थाना तेजीबाजार का रहने वाला है। इसके ऊपर अयोध्या में पांच, जौनपुर में छह, बस्ती में एक मुकदमें दर्ज हैं। मौके से बदमाश के पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक खोखा कारतूस व दो कारतूस, एक बिना नंबर की काली पल्सर बाइक बरामद हुई। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
बोले अधिकारी
तेजीबाजार थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गए बदमाश के ऊपर 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके पास से असलहा, कारतूस व बाइक बरामद की गई। पकड़े गए बदमाश के ऊपर हत्या व हत्या के प्रयास के कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं। – शैलेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी ग्रामीण।