एम्स और चौरीचौरा क्षेत्र में सीलिंग की जमीन को भू-माफिया कमलेश यादव को रजिस्ट्री कराने के मामले में आरोपी बनाए गए प्रभारी सब रजिस्ट्रार चंद्रशेखर शाही को पदोन्नति दे दी गई है। विभागीय जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद अब वरिष्ठ लिपिक से सब रजिस्ट्रार बना दिया गया है। चंद्रशेखर को बांसगांव में तैनाती भी दे दी गई है। ऐसा तब है जब जमानत पर छूटे चंद्रशेखर के खिलाफ अभी पुलिस की जांच चल रही है
एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में रहने वाले भू-माफिया कमलेश यादव ने काफी संख्या में लोगों को भूमि दिलाने के नाम पर जालसाजी की थी। कमलेश और उसके गिरोह के साथियों ने कुछ लोगों से रुपये ले लिए, लेकिन भूमि नहीं दी।
पुलिस पता चला कि सब रजिस्ट्रार ने कमलेश से जुड़ी रजिस्ट्री की जांच में गड़बड़ी छिपा ली थी। एम्स थाना की पुलिस ने केस में चंद्रशेखर का भी नाम बढ़ा दिया। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया
उधर, निबंधन विभाग में उसे निलंबित कर संबद्ध कर दिया।
करीब 10 दिन पहले विभागीय अधिकारियों ने चंद्रशेखर को बांसगांव में प्रभारी सब रजिस्ट्रार बनाकर भेज दिया। 26 जुलाई 2024 को शासन से पदोन्नति की सूची जारी हुई है, जिसमें चंद्रशेखर शाही का नाम है।
एआईजी स्टांप संजय दूबे ने बताया कि मामला मेरे ज्वाइन करने के पहले का है। इसलिए पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है। विभागीय जांच की फाइल मंगाकर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि सीलिंग की जमीन को रजिस्ट्री कराने के मामले में कमलेश यादव और आरोपी बनाए गए राजस्वकर्मियों की विवेचना चल रही है। रिपोर्ट आने पर इस मामले में और भी नाम बढ़ाए जा सकते हैं। चौरीचौरा के सब रजिस्ट्रार चंद्रशेखर शाही की संलिप्तता पाई गई थी, आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभी वह जमानत पर बाहर है। मामले की जांच चल रही है।