गोरखपुर के व्यापारी के नाम से असम के गुवाहाटी में फर्जी लोन का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी को जब खुद लोन की जरूरत पड़ी तो बैंक पहुंचे। वहां सिविल स्कोर चेक करने के दौरान पता चला कि उनके नाम से 4.20 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया गया है।
गोरखपुर के व्यापारी के नाम से असम के गुवाहाटी में फर्जी लोन का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी को जब खुद लोन की जरूरत पड़ी तो बैंक पहुंचे। वहां सिविल स्कोर चेक करने के दौरान पता चला कि उनके नाम से 4.20 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया गया है।
लोन में उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। व्यापारी का दावा है कि वह कभी असम गया ही नहीं, वहां के बैंक से लोन कहां से कराएगा। व्यापारी की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खोराबार उर्फ सुबाबाजार निवासी सुनील सिंह ने बताया कि वह निजी व्यवसाय करते हैं। उनको एक निजी वाहन लेने के संबंध में लोन कराने की आवश्यकता पड़ी तो दो अगस्त 2024 को बैंक में जाकर अपना लोन कराने की प्रक्रिया शुरू की।
इस बीच सिविल स्कोर से जानकारी हुई कि उनके पैन कार्ड और आधार का दुरुपयोग करके एसबैंक गुवाहाटी आसाम में एक फर्जी खाता उनके नाम से खोलकर उसमें 4,20,000 रुपया का फर्जी तरीके से पर्सनल लोन पास करा लिया गया है। लोन कराने वाले ने बैंक की एक भी किस्त जमा नहीं की है। इससे सिविल काफी खराब हो गया है।
उन्होंने इसकी शिकायत बैंक से लेकर पुलिस तक से की। बताया कि उनका आसाम में व्यापार तो दूर वहां कभी आना-जाना भी नहीं हुआ है। सुनील की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।