सिद्धार्थनगर के ACMO को मनबढ़ों ने पीटा, मोबाइल व रुपये लूटे- कैमरे से हो रही तलाश
कोतवाली इलाके के तुरहा चौराहे पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने सिद्धार्थनगर के एडिशनल सीएमओ डाॅ. राजकिशोर शर्मा को ठोकर मारकर गिरा दिया और पिटाई कर मोबाइल फोन व 6750 रुपये लूटकर फरार हो गए।
कोतवाली इलाके के तुरहा चौराहे पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने सिद्धार्थनगर के एडिशनल सीएमओ डाॅ. राजकिशोर शर्मा को ठोकर मारकर गिरा दिया और पिटाई कर मोबाइल फोन व 6750 रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस लूट का केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान में जुट गई है।
कोतवाली इलाके के शाहमारूफ मोहल्ले में रहने वाले डॉ. राजकिशोर शर्मा सिद्धार्थनगर जिले में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एडिशनल सीएमओ) के पद पर तैनात हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि वह शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे जरूरी काम से जिला अस्पताल जा रहे थे
अभी तुरहा चौराहे के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार दो बदमाश जबरन उन्हें रोक लिए। बाइक रुकते ही बदमाश उनका मोबाइल फोन छीनने लगे। विरोध करने पर धक्का देकर नाली में गिरा दिए और वह मारपीट कर मोबाइल फोन व जेब में रखा 6750 रुपये लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि बदमाश पिस्टल रखे हुए थे, जिसके डर से विरोध नहीं कर पाए। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में बाइक टकराने के बाद विवाद बढ़ने पर मारपीट व लूट की घटना काे अंजाम देने की बात सामने आई है। डॉक्टर ने पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर भी बताया है।