- सुबह आंख खुलने से पहले बिजली विभाग ने की छापेमारी।
आजाद नगर एसडीओ और जेई बालाघाट ने की छापेमारी।
सुबह मॉर्निंग चेकिंग के दौरान कई मोहल्ले में पकड़े गए बिजली चोर।
25 से 30 घरों में बिजली चोरी करते पकड़े गए उपभोक्ता।
आजाद नगर एसडीओ के कार्यालय पर और जेई बालाघाट कार्यालय पर खुला है मैनेजमेंट का कार्यालय।
अधिकारी बिजली चोरी रोकने में सफल इन्हीं अधिकारियों की वजह से साबित होते हैं।
चोरी पकड़ने के बाद अधिकारी करते हैं मैनेजमेंट का धंधा।
30 घरों में चोरी पकड़ कर 22 घर से करते हैं मैनेज 8 घर जो पैसे देने में विफल रहते हैं उन पर होता है मुकदमा।
मुकदमा उन्हीं लोगों पर लिखा जाता है जो पैसे नहीं दे पाते अधिकारियों को।
ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई।
सूत्र आजाद नगर और बालाघाट क्षेत्र में कई बिल्डिंगों पर छोटा कनेक्शन देकर ऊपर से मोटी रकम लेते है। अधिकारियों के जांच करने पर सच सामने आ सकता है
सूत्रों की माने तो बालाघाट जेई कहते हैं हमारे ऊपर तो पांच मुकदमे चल रहे हैं। एक तुम भी करा देना। लेकिन पैसे जो बोल दिए वही लेंगे। अन्यथा पेनल्टी मारेंगे लंबी।
सूत्रों की माने तो आजाद नगर एसडी