तीन-दिन पूर्व युवती की हत्या कर शव फेंकने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
खुलासा हुआ है कि दुष्कर्म के प्रयास में उसे मौत दे दी गई
पुलिस का कहना एक नशेड़ी युवक ने दिया था वारदात को अंजाम
पूछताछ में अगले कई अहम ‘सुराग’ और ‘राज’
घटना की सीन रीक्रिएशन (डेमो) भी पुलिस ने कराया
अर्ध-नग्न अवस्था में मिली थी मृतका
कुर्ता फाड़कर हाथ को कसा गया था
लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में 3-दिन पहले हुई मंदबुद्धि युवती की हत्या करने वाला पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। मृतका की हत्या दुराचार के प्रयास का विरोध करने पर की गई थी। हालाकि पुलिस गाँव के कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस घटना को मृतका के गाँव के सिर्फ एक युवक ने ही अंजाम दिया है। वह भी नशेड़ी प्रवृत्ति का है। पुलिस उसेसे पूछताछ कर घटना से जुड़े कई अहम सुराग भी उगलवा चुकी है। उसने लगभग पूरी घटना भी कबूल ली है। पुलिस ने सोमवार रात घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त युवक से सीन रीक्रिएशन (डेमो) कराके भी देख लिया है। वहीं मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुराचार होना नहीं आया है। पुलिस बुधवार को इस घटना का खुलासा कर सकती है। बताते चलें कि सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली 30 वर्षीया मंदबुद्धि युवती का शव रविवार सुबह गांव के बाहर पानी भरे तालाब में औंधे मुह पड़ा मिला था। उसके शरीर का आधा हिस्सा पानी में, जबकि पैर बाहर थे। मृतका के कपड़े अस्त व्यस्त होने के अलावा उसके सिर और चेहरे व सीने पर गंभीर चोटों को निशाना थे। उनसे खून का रिसाव भी हो रहा था। तालाब से कुछ दूर स्थित एक किसान के भूसे वाले कमरे में काफी तादाद में खून बिखरा पड़ा मिला था। वहीं पर खून से सने दो डंडे और एक ईंट मिली थी। जब इसकी जानकारी पुलिस की हुई तो पुलिस ने किसान की निशानदेही पर खून से सने दोनों डंडे और ईंट को अपने कब्जे में ले लिया था। इसी सब को लेकर ग्रामीण संदेह व्यक्त कर रहे थे कि युवती के साथ कुछ गलत किया गया। जब उसने पहचान लिया तो हत्यारे ने उसकी ईट और डंडे से सिर कूच कर हत्या कर दी। लेकिन सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के साथ दुराचार होना नहीं आया है। बल्कि हत्यारे ने उसके साथ दुराचार करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना अंजाम देने वाले के करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
इनसेट…..
नशेड़ी आरोपी युवक गांव का ही था, पूछताछ, तीन मोबाइल फोन नम्बर रेडार पर
आरोपी को गिरफ्त में लेने के अलावा पुलिस ने 22 अन्य लोगों से अब तक पूछताछ की है। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने युवती के सिर और चेहरे पर 12 बार वार कर उसकी जान ली थी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर का कहना है कि दुष्कर्म की पुष्टि न होने पर डॉक्टरों ने स्लाइड जांच चेहरे के लिए भेजी है। युवती का शव रविवार सुबह गांव के बाहर तालाब में मिला था। सिर पर वार करने के साथ ही चेहरा कूच कर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के पास झाड़ियों से हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी फंटी और ईंट बरामद कर जांच के लिए एफएसएल भेज दिया था। मृतका के सिर और पर 12 घाव मिले हैं। डॉक्टरों ने मौत की वजह शॉक ऐंड हैमरेज बताया है। पोस्टमॉर्टम में दुष्कर्म की पुष्टि न होने पर स्लाइड सुरक्षित रखवा ली गई हैं। उधर छानबीन में सामने आया है कि वह कई दिन से युवती का पीछा हिरासत में लिए गए युवक कर रहा था। वह जब भी घर से बाहर निकलती थी तो वह उसके आसपास ही मंडराता था। पुलिस को शक है कि शनिवार रात को ही उसने युवती का पीछा कर उससे रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने उसकी हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही है। डीसीपी साउथ तेज स्वरूप का कहना है करीबी के बुलाने पर गई थी युवती परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को वह गेट में ताला और पिछले दरवाजे में कुंडी बंद कर सो रहे थे। इसी बीच कुंडी खोलकर मृतका बाहर गई थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस की अब तक की जांच में तीन मोबाइल नंबर संदेह के घेरे में आए हैं। पुलिस उनके बारे में भी आरोपी के साथ-साथ छानबीन कर रही है। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह का कहना है कि कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर संदेह के घेरे में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उन सब लोगों पर नजर रखे हुए है, जिनसे युवती का मिलना- जुलना था। इसके साथ ही उन पिता-पुत्र से भी पूछताछ की जा रही है, जिनके भूसे के कमरे में खून पड़ा मिला था। आशंका है कि उसी कमरे में हत्या करने के बाद हत्यारों ने युवती के शव को तालाब में फेंका था। हालांकि पुलिस ने गिरफ्त में आये आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में लगीं हुई है।