बेलीपार थाना क्षेत्र के कसिहार निवासी एक किशोरी नीतू ने दोपहर 1 बजे मलांव चंदा घाट पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय नाविकों ने नदी में छलांग लगाकर बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस अपने निजी साधन से तत्काल किशोरी को कौड़ीराम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, किशोरी के पिता विजय की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। वहीं, इसकी शादी तय हो गई थी। घर पर बाबा रामवृक्ष व दादी सिंहांरी देवी के अलावा दो छोटे भाई शिवा और शिवम के साथ रहती थी। वहीं, मां हिरन देवी चोरी के एक मामले में लखनऊ स्थित जेल में बंद है।
किसी बात को लेकर आज दिन में एक बजे राप्ती नदी के चंदा घाट पुल से नदी में कूद गई, जिसे बचाने के लिए स्थानीय तैराक नाविक युवक अपनी जान की बाजी लगाकर नदी में कूद कर बह रही किशोरी को बाहर निकाला, जिसकी सूचना मिलने पर पहुंचे हल्का दरोगा शिवकुमार यादव और शैलेश यादव ने अपने निजी साधन से किशोरी को कौड़ीराम स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नदी में कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है